आईआईआईडीईएम में टी.एन. शेषन चेयर के पहले अतिथि प्रोफेसर

प्रश्न-31 मार्च‚ 2022 को भारत निर्वाचन आयोग ने किसे नई दिल्ली स्थिति इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में टी.एन. शेषन चेयर का पहला अतिथि प्रोफेसर नियुक्त किया?
(a) प्रो. सुधीर कृष्णस्वामी
(b) प्रो. अनिल सहस्त्रबुद्धे
(c) प्रो. सुभासिस चौधरी
(d) प्रो. डॉ. आशुतोष कुमार
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 31 मार्च‚ 2022 को भारत निर्वाचन आयोग ने प्रो. डॉ. आशुतोष कुमार को इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट India International Institute of Democracy Cracy and Election Management: IIIDEM) में टी.एन. शेषन चेयर का पहला अतिथि प्रोफेसर नियुक्त किया।
  • पंजाब विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।
  • वे लाला लाजपत राय चेयर के प्रोफेसर भी हैं।
  • उनकी विशेषज्ञता के क्षेत्रों में भारतीय राज्यों में चुनावी गतिशीलता शामिल है।
  • गौरतलब है कि भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी.एन.शेषन की उपलब्धियों और योगदानों एवं युवा और महत्वाकांक्षी भारत के साथ उनके विशेष जुड़ाव को संदर्भित करने लिए भारत निर्वाचन आयोग ने आईआईआईडीईएम में पाठ्यचर्या है।
  • विकास केंद्र में चुनावी अध्ययन के लिए अंत:विषय दृष्टिकोण पर एक चेयर की स्थापना और वित्त-पोषण की घोषणा की है।
  • इस चेयर के परामर्शदाता पूर्व सीईसी एन. गोपालस्वामी होंगे।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1811854