5वां बिम्सटेक शिखर सम्मेलन‚ 2022

प्रश्न-5वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 30 मार्च‚ 2022 को यह सम्मेलन वर्चुअली आयोजित किया गया।
(ii) इस सम्मेलन की मेजबानी भारत द्वारा की गई।
(iii) इस सम्मेलन के दौरान बिम्सटेक चार्टर पर हस्ताक्षर किए गए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (iii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i) एवं (ii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 मार्च‚ 2022 को 5वां बिम्सटेक शिखर सम्मेलन‚ 2022 वर्चुअली आयोजित किया गया।
  • इसका आयोजन श्रीलंका की मेजबानी में किया गया।
  • इस शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय-‘‘टूवर्ड्‌स ए रेजीलियंट रीजन‚ प्रॉस्पेरस इकोनॉमीज‚ हेल्दी पीपुल’ (Towards a Resilient Region, Prosperous Economies, Healthy People)।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इस शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
  • इस शिखर सम्मेलन का प्रमुख कदम बिम्सटेक चार्टर पर हस्ताक्षर करना और उसे मंजूरी देना है।
  • जिसके तहत उन सदस्य देशों के संगठन को आकार देना है‚ जो बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित हैं तथा उस पर निर्भर है।
  • सम्मेलन में बिम्सटेक कनेक्टिविटी एजेंडा को पूरा करने की उल्लेखनीय प्रगति का जायजा लिया गया।
  • राष्ट्राध्यक्षों ने ‘यातायात संपर्कता के लिए मास्टर प्लान’ पर विचार किया।
  • जिसके तहत भविष्य में इस इलाके में संपर्कता संबंधी गतिविधियों का खाका तैयार करने के दिशा-निर्देश निहित हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अन्य राष्ट्राध्यक्षों के समक्ष तीन बिम्सटेक समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
  • इन समझौतों में वर्तमान सहयोग गतिविधियों में हुई प्रगति के विषय शामिल हैं-
  1. आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता पर बिम्सटेक समझौता
  2. राजनयिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में आपसी सहयोग पर बिम्सटेक समझौता-ज्ञापन‚
  3. बिम्सटेक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण सुविधा की प्रतिस्थापना के लिए (प्रबंध-पत्र)
  • बिम्सटेक (BIMSTEC: Bay of Bengal Initiative for Multi Sectoral Technical and Economic Cooperation) बंगाल की खाड़ी से तटवर्ती या समीपी देशों का एक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1997 में हुई थी।
  • इसके 7 सदस्य देशों में बांग्लादेश‚ भूटान‚ नेपाल‚ श्रीलंका तथा थाईलैंड तथा भारत एवं म्यांमार शामिल हैं।
  • इसका सचिवालय ढाका‚ बांग्लादेश में स्थित है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/35077/5th+BIMSTEC+Summit+Sri+Lanka+March+30+2022