आंध्र प्रदेश-वित्तीय प्रौद्योगिकी केंद्र

‘Improveinfrastructure before Vizag becomes a Fintech hub’

प्रश्न-हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा किस स्थल को देश के वित्तीय प्रौद्योगिकी हब के रूप में विकसित करने हेतु अपनी योजनाओं का अनावरण किया गया?
(a) विजयवाड़ा
(b) विशाखापत्तनम
(c) कन्नूर
(d) राजमुंद्री
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 फरवरी, 2017 को आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा विशाखापत्तनम को देश के वित्तीय प्रौद्योगिकी हब (Fintech Vally Vizag) के रूप में विकसित करने हेतु अपने योजनाओं का अनावरण किया गया।
  • इसी दिन आंध्र प्रदेश सरकार और वीजाग तथा थॉमसन रायटर के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू की उपस्थिति में मुंबई में हुआ।

संबंधित लिंक
http://timesofindia.indiatimes.com/city/visakhapatnam/improveinfrastructure-before-vizag-becomes-a-fintech-hub/articleshow/57336849.cms
https://www.thomsonreuters.in/content/dam/openweb/documents/pdf/india/brochures/Press%20release%20FINTECH-Andhra%20Pradesh%20signs%20MoUs.pdf