आंध्र प्रदेश दिशा विधेयक-आपराधिक कानून (आंध्र प्रदेश संशोधन) विधेयक, 2019

The Andhra Pradesh Disha Bill, 2019
प्रश्न-13 दिसंबर, 2019 को आंध्र प्रदेश विधानसभा द्वारा पारित आंध्र प्रदेश दिशा विधेयक-आपराधिक कानून (आंध्र प्रदेश संशोधन) विधेयक, 2019 में कितने कार्यदिवसों में सुनवाई और फैसले की प्रक्रिया पूरा किए जाने की प्रावधान है?
(a) 15 दिन
(b) 21 दिन
(c) 25 दिन
(d) 1 माह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 13 दिसंबर, 2019 को आंध्र प्रदेश विधानसभा द्वारा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित ‘आंध्र प्रदेश दिशा विधेयक-आपराधिक कानून (आंध्र प्रदेश संशोधन) विधेयक, 2019 पारित किया गया।
  • इसके अलावा महिलाओं और बच्चों के खिलाफ घिनौने अपराधों से निपटने हेतु आंध्र प्रदेश विशेष अदालत विधेयक, 2019 को भी मंजूरी प्रदान की गई।
  • आंध्र प्रदेश दिशा विधेयक में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के दोषियों को मृत्युदंड सहित सख्त सजा का प्रावधान किया गया है।
  • इस विधेयक में महिलाओं और बच्चों के साथ यौन अपराध, तेजाब से हमले और महिला उत्पीड़न जैसे अपराध शामिल हैं।
  • इस विधेयक में 21 कार्य दिवसों में सुनवाई और फैसले की प्रक्रिया पूरा किए जाने का प्रावधान है।
  • इसके अलावा आंध्र प्रदेश सरकार ने महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध हुए अपराधों की त्वरित सुनवाई के लिए राज्य के प्रत्येक जिलों में फास्ट-ट्रैक कोर्ट स्थापित करने का भी निर्णय किया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/andhra-pradesh/assembly-unanimously-passes-ap-disha-act-2019/article30298434.ece

https://indianexpress.com/article/explained/andhra-pradesh-assembly-passes-disha-bill-hyderabad-doctor-rape-murder-6165636/

https://timesofindia.indiatimes.com/india/andhra-assembly-clears-bill-to-award-death-to-rapists/articleshow/72563530.cms