असम राइफल्स की तीसरी (नागा हिल्स) बटालियन के साथ समझौता

प्रश्न-असम राइफल्स की वर्तमान में कितनी बटालियनें हैं?
(a) 42
(b) 44
(c) 46
(d) 47
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 22 मई, 2019 को असम राइफल्स की तीसरी (नागा हिल्स) बटालियन और भारतीय तटरक्षक जहाज ‘शौर्य’ के बीच एक संबद्धता चार्टर हस्ताक्षरित हुआ।
  • इसका उद्देश्य अंतर सशस्त्र बलों के बीच सहयोग को बढ़ाना और प्रशिक्षण एवं खेल के लिए एक-दूसरे के साजो-सामान का उपयोग करना है।
  • इस चार्टर पर असम राइफल्स बटालियन के महानिदेशक सुखदीप सांगवान और भारतीय तटरक्षक महानिदेशक राजेंद्र सिंह ने शिलांग के लैतकोर में आयोजित समारोह में हस्ताक्षर किए।
  • असम राइफल्स वीरता, साहस और परंपरा के समृद्ध इतिहास के साथ असम का सबसे पुराना अर्द्धसैनिक बल है।
  • इसकी 46 बटालियनें हैं जो भारत-म्यांमार सीमा का प्रबंधन करती हैं और पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद उन्मूलन की कार्रवाई में लगी हैं।
  • भारतीय तटरक्षक 142 जहाजों और 62 विमानों के साथ रक्षा मंत्रालय के तहत सबसे युवा सशस्त्र बलों में से एक है।
  • तीसरी (नागा हिल्स) बटालियन असम राइफल्स का सबसे पुराना सशस्त्र बल है।
  • इसका गठन वर्ष 1835 में ‘कछार लेवी’ के रूप में ब्रह्मपुत्र नदी से कछार की पहाड़ियों तक असम की पूर्वी सीमा की रक्षा के लिए किया गया था, जिसमें सभी रैकों के 750 जवान शामिल हैं।
  • वर्तमान में यह बटालियन नगालैंड के कोहिमा में स्थित है।  
  • इस बटालियन ने द्वितीय विश्वयुद्ध में कोहिमा में जापानियों से युद्ध किया था।
  • वर्तमान में आईसीजी जहाज ‘शौर्य’ चेन्नई में तैनात है, जिसे गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में निर्मित किया गया था।
  • 105 मीटर लंबा यह अपतटीय पेट्रोल वेसेल 12 अगस्त, 2017 को कमीशन किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1572404