असम में दो सिल्क परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रश्न-22 फरवरी, 2019 को केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने असम में एकीकृत स्वॉयल (Soil) टू सिल्क परियोजना का उद्घाटन किया। इस परियोजना के तहत कितनी भूमि पर एरी पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 80 हेक्टेयर
(b) 95 हेक्टेयर
(c) 100 हेक्टेयर
(d) 110 हेक्टेयर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 फरवरी, 2019 केंद्रीय कपड़ा (वस्त्र)  मंत्री स्मृति ईरानी ने असम में उदलगिरि जिले में वस्त्र मंत्रालय के अधीन दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
  • इसका उद्देश्य एरी रेशम की खेती के माध्यम  से गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के आर्थिक उत्थान को बढ़ावा देना है।
  • एकीकृत स्वॉयल (Soil) टू सिल्क परियोजना का कपड़ा मंत्री ने उद्घाटन किया।
  • इस परियोजना हेतु 55 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  • इस परियोजना अवधि के दौरान 15, 600 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे और परियोजना के पूर्ण क्षमता प्राप्त करने के बाद प्रतिवर्ष लगभग 7000 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा।
  • इस परियोजना के तहत 100 हेक्टेयर भूमि पर नए एरी पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है।
  • यह पौधरोपण, कताई और रीलिंग जैसे कृषि क्षेत्र हेतु पोस्ट कोकून (Post Ccocoon) गतिविधियों की सुविधा प्रदान करेगा।
  • इस परियोजना के माध्यम से केंद्रीय रेशम बोर्ड मौजूदा 600 हेक्टेयर के एरी खेतों के पुनर्जीवन हेतु कार्य करेगा और 2500 बुनकरों को वर्क शेड्स और हैंडलूम उपलब्ध कराएगा।
  • इसके अलावा उन्होंने एरी स्पन सिल्क मिल (Eri Spun Silk Mill) का उद्घाटन किया।
  • इस परियोजना से पहले वर्ष के दौरान लगभग 10 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है, इसमें तीन करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त होगा।
  • इस परियोजना का क्रियान्वयन राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय रेशम बोर्ड के साथ मिलकर सीधे लागू किया जाएगा।

    लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/irani-inaugurates-two-silk-projects-in-assam-119022200977_1.html