टेक्नोलॉजी‚ ट्रेंड्‌स और मॉर्केट पर शोध हेतु समझौता

प्रश्न – अप्रैल‚ 2024 में किस संस्था ने एरिक्सन इंडिया के साथ टेक्नोलॉजी‚ ट्रेंड्‌स और मार्केंट पर शोध हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) आईआईटी‚मद्रास (b) आईआईटी‚ रुडकी
(c) आईआईटी‚ कानपुर (d) आईआईटी‚ बॉम्बे
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • उल्लेखनीय है कि यह समझौता इसलिए महत्वपूर्ण है कि डिजिटल वॉलेट बाजार में वर्ष 2028 तक लेन-देन 16 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा होने की संभावना है
  • जबकि एरिक्सन का वॉलेट प्लेटफॉर्म‚ 40 करोड़ से अधिक पंजीकृत मोबाइल वॉलेट का समर्थन करता है
  • जो 40 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के 2.8 बिलियन देने को मासिक रूप से संसाधित करना है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://imoc.iitk.ac.in/iitk-news-single.php?newsid=NDIw

https://www.ericsson.com/en/press-releases/2/2024/4/ericsson-and-f.i.r.s.t-at-iit-kanpur-form-strategic-partnership-for-driving-next-gen-financial-solutions-innovations