असम और राजस्थान में ई-वे बिल सिस्टम की शुरूआत

प्रश्न-हाल ही में 50,000 रुपए से अधिक मूल्य के माल के राज्यांतरिक संचालन हेतु ई-वे बिल प्रणाली किन दो राज्यों में 16 मई और 20 मई, 2018 से शुरू हुई?
(a) गुजरात, असम
(b) बिहार, मध्य प्रदेश
(c) असम, राजस्थान
(d) राजस्थान, कर्नाटक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 50,000 रुपए से अधिक मूल्य के माल के राज्यान्तरिक संचालन हेतु ई-वे बिल प्रणाली 16 मई, 2018 से असम में और 20 मई, 2018 से राजस्थान में शुरू की गई।
  • ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार द्वारा एक राज्य से दूसरे राज्य में 50,000 रुपए से अधिक के सामानों को स्थानांतरित करने हेतु इलेक्ट्रॉनिक तरीका या ई-वे बिल प्रणाली 1 अप्रैल, 2018 से लांच की जा चुकी है।
  • राज्यांतरिक संचालन को 15 अप्रैल, 2018 से विभिन्न राज्यों में चरणबद्ध ढंग से शुरू किया गया है।
  • अभी तक गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार और संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी सहित 18 राज्यों में माल (Goods) के राज्यांतरित संचालन हेतु ई-वे बिल को अनिवार्य कर दिया है।
  • 13 मई, 2018 तक 4.15 करोड़ से अधिक ई-वे बिल तैयार किए गए हैं जिनमें वस्तुओं के राज्यांतरिक संचालन हेतु 1 करोड़ से अधिक ई-वे बिल शामिल हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/assam-to-roll-out-intra-state-e-way-bill-from-may-16-rajasthan-on-may-20/articleshow/64163548.cms
http://www.business-standard.com/article/news-ians/assam-rajasthan-to-roll-out-intra-state-e-way-bill-118051401070_1.html