‘निदान’ प्रीजम्पटिव डायग्नोसिस ऑन ई-औषधि साफ्टवेयर

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में ‘निदान’ ऑनलाइन इंट्री ऑफ प्रीजम्पटिव डायग्नोसिस ऑन-ई औषधि सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया गया?
(a) केरल
(b) राजस्थान
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) झारखंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 मई, 2018 को अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (राजस्थान सरकार) वीनू गुप्ता ने ‘निदान’ ऑनलाइन एंट्री ऑफ प्रीजम्पटिव डायग्नोसिस ऑन ई-औषधि सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया।
  • इस सॉफ्टवेयर पर प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में अब विभिन्न मौसमी बीमारियों, गैर संचारी रोग सहित लगभग 46 बीमारियों की ऑनलाइन इंट्री (प्रविष्टि) की जाएगी।
  • इससे नियमित तौर पर क्षेत्र विशेष में होने वाली बीमारियों के ट्रेंड की समीक्षा हो सकेगी और साथ ही उनकी रोकथाम हेतु तात्कालिक रूप से विशिष्ट कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करने में भी काफी सहायता प्राप्त होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.sanjeevnitoday.com/state/diagnosis-launch-of-preemptive-diagnosis-on-edrug-software/20180519/146975