अशोक लेलैंड की सूर्योदय लघु वित्त बैंक के साथ भागीदारी

प्रश्न-जून, 2019 में हिंदुजा समूह की प्रमुख फर्म अशोक लेलैंड ने वाहन ऋण हेतु सूर्योदय लघु वित्त बैंक के साथ भागीदारी की है। इस भागीदारी की अवधि क्या है?
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 जून, 2019 को हिंदुजा समूह की प्रमुख फर्म अशोक लेलैंड ने वाहन ऋण हेतु सूर्योदय लघु वित्त बैंक के साथ भागीदारी किए जाने के संबंध में जानकारी दी।
  • दोनों साझेदारों ने रणनीतिक वित्त पोषण साझेदारी में प्रवेश हेतु एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इस समझौते की अवधि 3 वर्ष है।
  • इस समझौते के तहत यह बैंक अशोक लेलैंड के ग्राहकों को पूरे भारत भर में ऑटो ऋण के लिए एंड-टू-एंड वित्तीय समाधान प्रदान करेगा।
  • अशोक लेलैंड जो कि एक प्रमुख ऑटोमोबाइल उत्पादक कंपनी है, इसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1948 रघुनंदन सरन ने की थी।
  • यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी कॉमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी एवं बसों के निर्माण में विश्व की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.businesstoday.in/pti-feed/ashok-leyland-ties-up-with-suryoday-small-finance-bank-for-vehicle-loans/story/353727.html
https://auto.economictimes.indiatimes.com/news/commercial-vehicle/mhcv/ashok-leyland-ties-up-with-suryoday-small-finance-bank-for-vehicle-loans/69649656
https://www.thehindubusinessline.com/companies/ashok-leyland-ties-up-with-suryoday-small-finance-bank-for-vehicle-loans/article27462496.ece