अशोक दलवाई समिति

Govt sets up panel to lay out plan for doubling farm incomes

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दो गुनी करने के लिए किसकी अध्यक्षता में अंतर-मंत्रालयी समिति (Inter-ministerial Committee) का गठन किया है?
(a) एस.एस. मुंद्रा
(b) एम.एस. स्वामीनाथन
(c) अशोक दलवाई
(d) शिखा शर्मा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 अप्रैल, 2016 को केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दो गुनी करने हेतु खाका तैयार करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अशोक दलवाई की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय अंतर-मंत्रालयी समिति (Iinterministerial Committee) का गठन किया।
  • दिल्ली स्थित नेशनल कौंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसीज रिसर्च के विशेषज्ञ समिति के सदस्य होंगे।
  • गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अपने बजट भाषण 2016-17 में वर्ष 2022 तक किसानों की आय दो गुनी करने की घोषणा की थी।
  • यह अंतर-मंत्रालयी समिति संभवतया 2 माह में सरकार को अपनी रिपोर्ट दे देगी।
  • इस समिति का उद्देश्य कृषि के निवेश योग्य संभावित क्षेत्रों की पहचान करना है जैसे-बागवानी, पशुधन, मत्स्य पालन इत्यादि।
  • उल्लेखनीय है कि सरकार केवल पैदावार को ही बढ़ावा नहीं देना चाहती बल्कि, कृषि लागत को कम करके किसानों की शुद्ध आय बढ़ाना चाहती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://agriexchange.apeda.gov.in/news/NewsSearch.aspx?newsid=22292
http://wap.business-standard.com/article/economy-policy/centre-sets-up-panel-to-prepare-roadmap-to-double-farm-income-116042200590_1.html