अल-नूरी मस्जिद

Islamic State blows up landmark Great Mosque of al-Nuri

प्रश्न-अल-नूरी मस्जिद किस देश में स्थित है?
(a) इराक
(b) ईरान
(c) मिस्र
(d) सीरिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 जून, 2017 को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ऐतिहासिक अल-नूरी मस्जिद और इसकी प्रसिद्ध झुकी हुई मीनार अल-हदबा को विस्फोट से नष्ट कर दिया।
  • यह मस्जिद इराक के मोसुल शहर में स्थित है।
  • अल-हदबा मीनार 840 वर्ष से भी अधिक प्राचीन है।
  • ध्यातव्य है कि इस मस्जिद से वर्ष 2014 में आइएस सरगना अबू बक्र अल-बगदादी ने खुद को तथाकथित इस्लामी खलीफा घोषित किया था।

संबंधित लिंक
http://www.aljazeera.com/news/2017/06/iconic-grand-al-nuri-mosque-iraq-mosul-blown-170621193402284.html
http://www.thehindu.com/news/international/is-destroys-840-year-old-al-nuri-mosque-in-mosul/article19123849.ece
https://www.bhaskar.com/news/INT-isis-blows-up-famous-al-nuri-mosque-in-mosul-5628338-NOR.html