अल्फांसो आम को जीआई टैग

प्रश्न-भारत में जीआई टैग प्राप्त करने वाला पहला उत्पाद कौन-सा है?
(a) दार्जिलिंग चाय
(b) बनारसी साड़ी
(c) तिरुपति लड्डू
(d) महाबलेश्वर लीची
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में महाराष्ट्र राज्य के रत्नागिरि, सिंधु दुर्ग, पालघर, थाणे और रायगढ़ जिलों में उत्पादित किए जाने वाले अल्फांसो आम को जीआई (GI) टैग प्रदान किया गया।
  • ‘आमों के राजा’ अल्फांसो को महाराष्ट्र राज्य में ‘हापुस’ के नाम से जाना जाता है।
  • अल्फांसो आम का निर्यात संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, कोरिया, यूरोप आदि में किया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 में जीआई टैग प्राप्त करने वाला भारत का पहला उत्पाद दार्जिलिंग चाय थी।
  • भारत के कुल 325 उत्पादों को जीआई टैग प्राप्त है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183987