टीसीएस ने आईटी सेवा प्रदाता के रूप में एक्सेंचर पीएलसी को पार कर सबसे बड़ी कंपनी बनी

TCS Surpassed Accenture Plc Became Top IT Servicing Banks

प्रश्न-सुर्खियों में रहे ‘‘एक्सेंचर पीएलसी’’ (Accenture Plc) के संदर्भ में सही विकल्प का चयन करें-
(a)  यह उपग्रह प्रक्षेपण की नई तकनीक है।
(b) यह एक वैश्विक परामर्श एवं पेशेवर सेवा प्रबंधन फर्म है।
(c)  एक्सेंचर पीएलसी भारत की एक नई मिसाइल तकनीक है।
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 अक्टूबर, 2018 को प्रकाशित सूचना के अनुसार टीसीएस (TCS – Tata Consultancy Service) ने ‘‘एक्सेंचर पीएलसी’’ को विस्थापित कर सबसे बड़ी आईटी सर्विसिंग बैंक के रूप में अपने आप को स्थापित किया है।
  • टीसीएस ने जुलाई-सितंबर की अवधि में, बीएफएसआई क्षेत्र (BFSI – Banking Financial Services and Insurance) में 2.07 बिलियन डॉलर, जबकि एक्सेंचर पीएलसी ने जून-अगस्त की अवधि में इसी क्षेत्र में 2.01 बिलियन डॉलर बिजिनेस किया।
  • टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड) मुंबई स्थित एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा फर्म है जो विश्व के विभिन्न देशों में सेवाएं प्रदान कर रही है।




  • डबलिन, आयरलैंड स्थित एक्सेंचर पीएलसी एक वैश्विक स्तर की सेवा प्रदाता पेशेवर फर्म है जो रणनीति, डिजिटल, प्रौद्योगिकी और संचालन संबंधी सेवाएं प्रदान करता है।

लेखक – सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक…
https://businessmatters.in/tcs-surpassed-accenture-plc-became-top-it-servicing-banks/
https://www.computerweekly.com/news/252449155/Indian-IT-giant-TCS-sees-IBM-and-Accenture-as-nearest-rivals