अरुणाचल राइजिंग अभियान

प्रश्न-हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में राइजिंग अभियान का शुभारंभ किया गया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस अभियान का शुभारंभ 8 जून, 2018 को किया गया।
(b) इस अभियान का शुभारंभ अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने किया।
(c) यह अभियान सरकार की पहलों नीतियों और कार्यक्रमों के विषय में लोगों के बीच जागरूकता उत्पन्न करने के लिए शुरू किया गया है।
(d) अभियान का लक्ष्य राज्य के सबसे दूरस्थ हिस्सों तक पहुंचना है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 जून, 2018 को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अरुणाचल राइजिंग अभियान का शुभारंभ किया।
  • यह अभियान सरकार की पहलों, नीतियों और कार्यक्रमों के विषय में लोगों के बीच जागरूकता उत्पन्न करने के लिए शुरू किया गया है।
  • अभियान का लक्ष्य राज्य के सबसे दूरस्थ हिस्सों तक पहुंचना है।
  • इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न मीडिया माध्यमों (Tools) जैसे- प्रिंट, सोशल मीडिया, ऑडियो विजुअल मोड और अन्य अभिनव तकनीकों के माध्यम से सरकार के सकारात्मक कार्यों को उजागर किया जाएगा।
  • इस अवसर मुख्यमंत्री द्वारा अरूणाचल प्रदेश में उपग्रह आधारित निगरानी और विकास परियोजनाओं के भू टैगिंग के लिए वित्त, योजना और निवेश विभाग द्वारा विकसित वेब पोर्टल www.arunachalmonitoring.com और मोबाइल ऐप भी लांच किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.telegraphindia.com/states/north-east/arunachal-rising-launch-236390
https://nenow.in/north-east-news/arunachal-rising-campaign-to-highlight-government-initiatives.html
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/cm-launches-arunachal-rising-campaign-118060801011_1.html