अमेरिकी संसद ने ग्रीनकार्ड पर लगायी गई सीमा हटाई

US House passes bill removing country cap on Green Card
प्रश्न-10 जुलाई, 2019 को अमेरिकी संसद ने ग्रीन कार्ड पर लगायी गई सीमा को हटाने के उद्देश्य से एक विधेयक पारित किया। नए विधेयक में इस सीमा को मौजूदा 7 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत किया गया?
(a) 14 प्रतिशत
(b) 15 प्रतिशत
(c) 20 प्रतिशत
(d) 10 प्रतिशत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 10 जुलाई, 2019 को अमेरिकी संसद (प्रतिनिधि सभा) ने ग्रीन कार्ड पर लगायी गई सीमा को हटाने के उद्देश्य से एक विधेयक पारित किया।
  • अभी तक की व्यवस्था के मुताबिक, किसी देश को ऐसे वीजा केवल 7 प्रतिशत तक दिए जा सकते हैं।
  • नए विधेयक में इस सीमा को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है।
  • इस विधेयक से भारत के हजारों उच्च कुशल आई.टी. पेशेवरों को लाभ मिलेगा।
  • गौरतलब है कि ग्रीनकार्ड किसी व्यक्ति को अमेरिका में स्थायी रूप से काम करने की अनुमति देता है।
  • इसी तरह इसमें हर देश को रोजगार आधारित प्रवासी वीजा केवल 7 प्रतिशत दिए जाने की सीमा को भी समाप्त कर दिया गया है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/us-house-passes-bill-removing-country-cap-on-green-card-119071100130_1.html

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/good-news-for-india-us-house-passes-bill-removing-country-cap-on-green-card/story/363366.html

https://www.indiatoday.in/world/story/us-house-passes-bill-removing-country-cap-on-issuing-green-cards-1566421-2019-07-11

https://economictimes.indiatimes.com/nri/visa-and-immigration/lifting-country-cap-on-green-card-would-help-in-attracting-best-talent-congressmen/articleshow/70191009.cms