अमेरिकी न्यायाधीश डेमोन जे.कीथ का निधन

Judge and civil rights icon Damon J. Keith died

प्रश्न-लोकतंत्र के विषय में यह कथन कि ‘‘बंद दरवाजे के पीछे लोकतंत्र की मृत्यु हो जाती है।’’ निम्नलिखित में से किस न्यायाधीश का है?
(a) जे. मार्शल
(b) डेमोन जे. कीथ
(c) एडवर्ड स्मिथ
(d) जे. ह्यूज
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 अप्रैल, 2019 को नागरिक अधिकारों के प्रतीक अमेरिकी न्यायाधीश डेमोन जे कीथ का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
  • जुलाई, 1922 में डेट्रामट में जन्में कीथ 50 वर्षों से अधिक तक न्यायाधीश पद पर रहे तथा संविधान द्वारा प्रदत्त समुदायों के नागरिक अधिकारों की सुरक्षा पर बल दिया।
  • एक दास के पोते कीथ ने वर्ष 1956 में वेन स्टेट यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से मास्टर ऑफ लॉ की डिग्री प्राप्त की।
  • वर्ष 1964 में वह मिशीगन नागरिक अधिकार आयोग के सहायक चेयर चुने गए।
  • राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर द्वारा नामांकित और सीनेट के समर्थन के पश्चात डेमोन जे.कीथ संघीय न्यायाधीश पद पर नियुक्त हुए थे।
  • पद पर रहते हुए उनके पास आए प्रमुख मामले थे-
  1. अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन और अटॉर्नी जनरल के खिलाफ बिना वारंट के बायर टैपिंग मामले में निर्णय देना।
  2. 9/11 हमले के वर्ष पश्चात गुप्त निर्गमन में बुश प्रशासन के खिलाफ भी निर्णय देना।
  • न्यायाधीश कीथ का प्रसिद्ध कथन है ‘‘बंद दरवाजे में लोकतंत्र की मृत्य हो जाती है’’।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/judge-and-civil-rights-icon-damon-j-keith-dies-at-age-96-119042900014_1.html
https://www.thehistorymakers.org/biography/honorable-damon-j-keith