अमेरिका बना भारत का छठा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता

Pollution and Health Metrics Global, Regional and Country Analysis
प्रश्न-पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुसार, अमेरिका किस देश को पछाड़कर भारत का छठा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश बना?
(a) इराक
(b) ईरान
(c) कुवैत
(d) सऊदी अरब
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 11 दिसंबर, 2019 को पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा ऊर्जा पर संसदीय समिति को एक रिपोर्ट प्रेषित की गई।
  • रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही में अमेरिका ने भारत को 5.4 मिलियन टन कच्चे तेल की आपूर्ति की, जो पिछले वित्त वर्ष से 70 प्रतिशत अधिक है।
  • पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि के दौरान अमेरिका द्वारा भारत को 3.1 मिलियन टन आपूर्ति की गई थी।
  • इस प्रकार अमेरिका भारत को सबसे अधिक कच्चे तेल की आपूर्ति करने के मामले में छठे स्थान पर है।
  • इराक 26 मिलियन टन के साथ इस मामले में पहले स्थान पर है।
  • सऊदी अरब 20.7 मिलियन टन के साथ दूसरे, नाइजीरिया तीसरे (9.9 मिलियन टन), संयुक्त अरब अमीरात चौथे (8.9 मिलियन टन) तथा वेनेजुएला 5वें (8 मिलियन टन) स्थान पर है।
  • कुवैत 5.1 मिलियन टन के साथ सातवें तथा मेक्सिको 4.1 मिलियन टन के साथ आठवें स्थान पर है।
  • उल्लेखनीय है कि भारत अपने कुल कच्चे तेल की आपूर्ति के लिए लगभग 83 प्रतिशत आयात पर निर्भर है।
  • अप्रैल-सितंबर, 2019 के दौरान भारत ने 111.4 मिलियन टन कच्चे तेल का आयात किया।
  • भारत विश्व का तीसरा बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता देश है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://gahp.net/pollution-and-health-metrics/

https://gahp.net/wp-content/uploads/2019/12/PollutionandHealthMetrics-final-12_18_2019.pdf