अमूल रियो ओलंपिक के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक प्रायोजक

अमूल रियो ओलंपिक के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक प्रायोजक

प्रश्न-रियो ओलंपिक 2016 किस देश में आयोजित किये जाएंगे?
(a)जापान
(b)दक्षिण कोरिया
(c)ब्राजील
(d)लंदन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2016 की अमूल ने रियो ओलम्पिक 2016 के लिए भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक होने की घोषणा की।
  • प्रायोजन के उद्देश्य से संबंधित करार पर भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता एवं गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ के प्रबंध निदेशक आर.एस. सोढ़ी ने हस्ताक्षर किए।
  • ‘गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ’ जो कि ‘अमूल’ ब्रांन्ड के तहत अपने उत्पाद बेचता है, इस प्रयोजन के लिए भारतीय ओलंपिक संघ को 1 करोड़ रुपये देगा।
  • आने वाले महीनों में अमूल कई तरह के विज्ञापन एवं डेयरी उत्पादन के माध्यम से भारतीय ओलंपिक संघ का प्रचार करेगी।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014-15 के दौरान अमूल का वार्षिक कारोबार 20733 करोड़ रुपये का था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindubusinessline.com/news/sports/amul-signs-up-as-official-sponsor-for-indian-team-to-the-olympics/article8788068.ece
http://timesofindia.indiatimes.com/city/delhi/Amul-to-officially-sponsor-Indian-contingent-of-Rio-2016-Olympic-Games/articleshow/52972620.cms
http://www.bhaskar.com/news/GUJ-AHM-OMC-amul-will-sponsor-the-indian-team-for-the-2016-rio-olympic-games-news-hindi-5362077-PHO.html