अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan appointed WHO hepatitis ambassador in Southeast Asia

प्रश्न-हाल ही में प्रसिद्ध बालीवुड अभिनेत्री /अभिनेता को दक्षिणपूर्व एशिया क्षेत्र में किस कार्यक्रम के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के सद्भावना दूत नियुक्त हुए।
(a) पोलियो उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम
(b) हेपेटाइटिस जागरूकता कार्यक्रम
(c) टीबी जागरूकता कार्यक्रम
(d) मलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 मई, 2017 को प्रसिद्ध बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में हेपेटाइटिस जागरूकता कार्यक्रम के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O) के सद्भावना दूत नियुक्त हुए।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (दक्षिण पूर्व एशिया) की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने अमिताभ बच्चन को सद्भावना दूत बनाए जाने की घोषणा करते हुए बताया कि वह हेपेटाइटिस की रोकथाम के संबंध में लोगों को जागरूक करेंगे।
  • अमिताभ बच्चन हेपेटाइटिस की रोकथाम के लिए सार्वजनिक जागरूकता कार्यक्रम को अपनी आवाज देंगे।
  • ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व अमिताभ बच्चन भारत में पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए यूनीसेफ के सद्भावना दूत के रूप में काम कर चुके हैं।

संबंधित लिंक
http://www.searo.who.int/mediacentre/releases/2017/1649/en/
https://twitter.com/WHOSEARO/status/862942746033610753
https://twitter.com/SrBachchan/status/863100203062009856
http://zeenews.india.com/health/bollywood-actor-amitabh-bachchan-appointed-who-ambassador-for-hepatitis-in-southeast-asia-2004516