अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

International nurse day

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 11 मई
(b) 13 मई
(c) 10 मई
(d) 12 मई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 मई, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस’ (International Nurse Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘नर्सिंगः नेतृत्व की एक आवाज-सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना’ (Nursing: A Voice to lead-Achieving The Sutainable Development Goals)।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सों के योगदान को सम्मानित करने तथा उनसे संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए मनाया जाता है।
  • यह दिवस नर्सिंग पेशेवर की शुरूआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में नर्सिंग कर्मियों को नेशनल फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान किए।

संबंधित लिंक
http://www.icn.ch/publications/international-nurses-day/
http://www.icn.ch/publications/2017-nursing-a-voice-to-lead-achieving-the-sustainable-development-goals/
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60922