अमा गांव, अमा विकास कार्यक्रम

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ‘अमा गांव, अमा विकास’ कार्यक्रम शुरू किया गया है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) ओडिशा
(c) तमिलनाडु
(d) गुजरात
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 मार्च, 2018 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘अमा गांव, अमा विकास’ वीडियो वैन को ध्वजांकित किया।
  • यह वीडियो वैन पूरे राज्य का भ्रमण करेगी और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करेगी।
  • यह वैन वाई-फाई से लैस है जिसके वीडियो वाल के माध्यम से लोग भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री कार्यालय एवं सचिवालय को अपनी शिकायतें भेज सकते हैं।
  • ओडिशा राज्य सरकार द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचने और विकास गतिविधियों में उन्हें शामिल करने के उद्देश्य से ‘अमा गांव अमा विकास’ (हमारा गांव, हमारा विकास) कार्यक्रम शुरू किया गया है।
  • इस पहल से लोगों की शिकायतें तुरंत दूर करने में मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक
http://www.newindianexpress.com/states/odisha/2018/mar/05/cm-naveen-patnaik-launches-ama-gaon-ama-bikash-programme-to-mark-panchayat-raj-divas-1782460.html
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/bjd-to-launch-ama-gaon-ama-vikas-programme/article18516409.ece