अभ्यास ‘भारत शक्ति’‚ 2024

प्रश्न – मार्च‚ 2024 में अभ्यास ‘भारत शक्ति’-2024 कहां आयोजित हुआ?
(a) जैसलमेर
(b) पोखरण
(c) चांदीपुर
(d) पिथौरागढ़
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • इसमें देश की शक्ति के प्रदर्शन के रूप में स्वदेशी हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्मों की एक शृंखला प्रदर्शित की गई।
  • उद्देश्य-भूमि‚ वायु‚ समुद्र‚ साइबर और अंतरिक्ष के क्षेत्र में खतरों का मुकाबला करने हेतु भारतीय सशस्त्र बलों की एकीकृत परिचालन क्षमताओं का प्रदर्शन
  • अभ्यास में भाग लेने वाले प्रमुख उपकरण और अस्त्र प्रणालियों में टी-90 (IM) टैंक‚ धनुष और सारंग गन सिस्टम‚ आकाश अस्त्र प्रणाली‚ उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH) और मानवरहित विमानों की एक शृंखला शामिल रही है।

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2013288

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.