अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर

प्रश्न – 14 फरवरी‚ 2024 को अबू धाबी में उद्‌घाटित पहले हिंदू मंदिर के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(i) इसका उद्‌घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
(ii) इस मंदिर का नाम बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामी नारायण संस्था मंदिर (बीएपीएस) है।
(iii) इसकी ऊंचाई 108 फीट है।
(iv) इस मंदिर के निर्माण में राजस्थान के बलुआ गुलाबी पत्थरों का उपयोग किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • इस मंदिर में तापमान मापने और भूकंपीय गतिविधियों पर नजर रखने हेतु उच्च तकनीक के 30 से अधिक सेंसर लगाए गए हैं।
  • मंदिर के निर्माण में किसी भी धातु का उपयोग नहीं किया गया है।
  • नींव को भरने में फ्लाई ऐश का उपयोग किया गया है।
  • मंदिर को शिल्प और स्थापत्य शास्त्रों में वर्णित निर्माण की प्राचीन शैली के अनुरूप बनाया गया है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/pm-modi-inaugurates-first-hindu-stone-temple-in-abu-dhabi/article67845745.ece