अफ्रीकी संघ आयोग के नए अध्यक्ष

Moussa Faki Mahamat to head African Union

प्रश्न-हाल ही में किसे अफ्रीकी संघ आयोग का नया अध्यक्ष निर्वाचित किया गया?
(a) थॉमस क्वेशी
(b) मूसा फकी महामत
(c) कोसाजना डलामिनी जुमा
(d) जैकब जुमा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 जनवरी, 2017 को चाड के विदेश मंत्री मूसा फकी महामत अफ्रीकी संघ आयोग (African Union Commission) के नए अध्यक्ष निर्वाचित किए गए।
  • इन्हें 54 सदस्यीय निकाय द्वारा चुना गया।
  • इस पद पर वह अफ्रीकी संघ आयोग की पहली महिला अध्यक्ष कोसाजना डलामिनी-जुमा (Nkosazana Dlamini-Zuma) का स्थान लेंगे।
  • घाना के राजदूत थॉमस क्वेशी क्वारटे (Thomas Kwesi Quartey) इसके उपाध्यक्ष निर्वाचित किए गए।
  • उल्लेखनीय है कि अफ्रीकी संघ आयोग अफ्रीकी संघ (AU) की प्रशासनिक शाखा अथवा सचिवालय के रूप में कार्य करता है।

संबंधित लिंक
https://www.au.int/web/en/pressreleases/20170130/hon-moussa-faki-mahamat-elected-incoming-chair-african-union-commission
http://www.aljazeera.com/news/2017/01/chad-moussa-faki-mahamat-named-african-union-leader-170130145612950.html
https://www.theguardian.com/global-development/2017/jan/30/chad-foreign-minister-moussa-faki-mahamat-african-union-head