अफगानिस्तान के पहले टेस्ट मैच की मेजबानी

BCCI to host Afghanistan in first-ever Test match

प्रश्न-हाल ही में किस देश के क्रिकेट बोर्ड द्वारा अफगानिस्तान के पहले टेस्ट मैच की मेजबानी किए जाने की घोषणा की गई है?
(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 दिसंबर, 2017 को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के पहले टेस्ट मैच की मेजबानी किए जाने की घोषणा की।
  • यह टेस्ट मैच आगामी घरेलू सीजन 2018-19 में आयोजित किया जाएगा।
  • वर्ष 2015 में बीसीसीआई और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।
  • इस समझौते के तहत अफगान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा अफगानिस्तान और आयरलैंड को पूर्ण सदस्य का दर्जा प्रदान किया गया था और वे टेस्ट खेलने वाले 11वें और 12वें देश बने।
  • हाल ही में अफगानिस्तान ने आयरलैंड के विरुद्ध ग्रेटर नोएडा में सीरीज खेली थी।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/sport/cricket/bcci-sgm-india-agree-to-host-afghanistans-first-ever-test-match/article21390547.ece
http://www.livemint.com/Sports/4VStNFvG3WeR2GO8e4z1rM/BCCI-to-host-Afghanistan-in-firstever-Test-match.html