विश्व आर्थिक स्थिति और संभावना रिपोर्ट 2018

World Economic Situation & Prospects for 2018

प्रश्न-हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी ‘विश्व आर्थिक स्थिति और संभावना रिपोर्ट, 2018’ के अनुसार भारत की आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2018 में कितने प्रतिशत पूर्वानुमानित है?
(a) 7.2 प्रतिशत
(b) 7.4 प्रतिशत
(c) 7.1 प्रतिशत
(d) 7.5 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 दिसंबर, 2017 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘विश्व आर्थिक स्थिति और संभावना रिपोर्ट-2018’ (डब्ल्यूईएसपी-2018) जारी किया गया।
  • इसके अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था के 2018 में 7.2 प्रतिशत की दर से वृद्धि करने का पूर्वानुमान है।
  • वर्ष 2019 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी।
  • नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2017 में वैश्विक विकास दर का अनुमान 3.0 प्रतिशत रहा, जो वर्ष 2016 के वैश्विक विकास दर (2.4 प्रतिशत) से अधिक है।
  • वर्ष 2018 एवं 2019 में इसके 3.0 प्रतिशत रहने का पूर्वानुमान है।
  • विकसित अर्थव्यवस्थाओं की विकास दर वर्ष 2018 एवं 2019 में क्रमशः 2.0 प्रतिशत एवं 1.9 प्रतिशत पूर्वानुमानित है।
  • जबकि विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की विकास दर वर्ष 2018 एवं 2019 में क्रमशः 4.6 प्रतिशत एवं 4.7 प्रतिशत पूर्वानुमानित है।
  • ध्यातव्य है कि 2017 में वैश्विक वृद्धि दर, 2011 के बाद से उच्चतम वृद्धि दर है।
  • रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका की विकास दर वर्ष 2018 एवं 2019 दोनों ही वर्ष 2.1 प्रतिशत पूर्व अनुमानित है।
  • यूरो क्षेत्र की वृद्धि दर वर्ष 2018 में 2.0 प्रतिशत एवं 2019 में 1.9 प्रतिशत पूर्वानुमानित है।
  • पूर्व एवं दक्षिण एशिया की वृद्धि दर वर्ष 2018 में 5.8 प्रतिशत एवं 2014 में 5.9 प्रतिशत पूर्वानुमानित है।
  • दक्षिण एशिया की वृद्धि दर वर्ष 2018 में 6.5 प्रतिशत एवं 2019 में 7.0 प्रतिशत पूर्वानुमानित है।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरूआती आर्थिक सुस्ती और नोटबंदी के दुष्प्रभावों के बावजूद अधिक निजी उपभोग और सार्वजनिक निवेश के अलावा जारी ढांचागत सुधारों के कारण भारत के लिए परिदृश्य काफी सकारात्मक बना हुआ है।
  • वर्ष 2018 में भारत का राजकोषीय घाटा जीडीपी के 3.2 प्रतिशत तक रहने की संभावना है।
  • ब्रिक्स देशों में चीन की वृद्धि दर 2018 एवं 2019 में क्रमशः 6.5 एवं 6.3 प्रतिशत तक रहने की संभावना है।
  • रूस की दोनों वर्षों के लिए वृद्धि दर 2008 के लिए क्रमशः 2.0 एवं 1.8 प्रतिशत पूर्वानुमानित है।
  • वर्ष 2019 के लिए इन दोनों देशों की वृद्धि दर क्रमशः 2.5 एवं 2.1 प्रतिशत पूर्वानुमानित है।

संबंधित लिंक
https://www.un.org/development/desa/dpad/publication/world-economic-situation-and-prospects-2018/
https://www.un.org/development/desa/dpad/wp-content/uploads/sites/45/publication/WESP2018_Full_Web-1.pdf