अपर्णा कुमार

APARNA KUMAR FIRST INDIAN WOMAN TO CLIMB MOUNT MANASLU

प्रश्न-हाल ही में उ.प्र. कैडर की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार किस पर्वत चोटी पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं?
(a) माउंट किलिमंजारो
(b) माउंट मनास्लू
(c) माउंट आकोंकागुला
(d) माउंट एवरेस्ट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 सितंबर, 2017 को उ.प्र. कैडर की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार विश्व की 8वीं सबसे ऊंची पर्वत चोटी ‘माउंट मनास्लू’ पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
  • ‘माउंट मनास्लू’ नेपाली हिमाचल का भाग है जो मनसिरी हिमाल (नेपाल) में स्थित है।
  • यह 8,163 मीटर ऊंचा है।
  • इससे पूर्व वह सात में से छह महाद्वीपों की सबसे ऊंची पर्वत चोटियों पर फतह कर चुकी हैं।

संबंधित लिंक
https://www.easterneye.eu/aparna-kumar-first-indian-woman-climb-mount-manaslu/
http://www.business-standard.com/article/news-ani/ips-officer-aparna-kumar-becomes-the-first-indian-woman-to-scale-mt-manaslu-117092801217_1.html