अनुपम श्याम ओझा

Veteran actor Anupam Shyam passes away

प्रश्न-8 अगस्त‚ 2021 को अनुपम श्याम ओझा का निधन हो गया। वह थे-
(a) राजनेता
(b) अभिनेता
(c) इतिहासकार
(d) चित्रकार
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 अगस्त‚ 2021 को प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम श्याम ओझा का मुंबई में निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे।
  • उनका जन्म 20 सितंबर‚ 1957 को प्रतापगढ़‚ उत्तर प्रदेश में हुआ था।
  • उन्होंने अपने तीन दशक लंबे कॅरियर में ‘सत्या’‚ ‘दिल से’ ‘लगान’‚ ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ जैसे कई फिल्मों में काम किया था।
  • वह फिल्म ‘स्लमडॉग’ मिलियनेयर और ‘बैंडिट क्वीन’ में भी अभिनय किया था।
  • उनको वर्ष 2009 में आए धारावाहिक ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में उनके ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार को कॉफी सराहना मिली।
  • वह हाल ही में ‘मन की आवाज: प्रतिज्ञा’ के दूसरे सीजन के लिए शूटिंग पुन: प्रारंभ की थी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाटी

संबंत लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/mumbai/veteran-actor-anupam-shyam-passes-away/article35807334.ece

https://indianexpress.com/article/entertainment/television/anupam-shyam-dead-tv-actor-pratigya-7444766/