आईटीबीपी की पहली महिला सहायक कमांडेंट

प्रश्न-7 अगस्त‚ 2021 को कौन दो महिला आईटीबीपी की पहली महिला सहायक कमांडेंट बनीं?
(a) नेहा एवं दीक्षा
(b) प्रकृति एवं दीक्षा
(c) भावना एवं स्नेहा
(d) स्नेहा एवं प्रकृति
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 अगस्त‚ 2021 को प्रकृति एवं दीक्षा आईटीबीपी की पहली महिला सहायक कमांडेंट बनीं।
  • उल्लेखनीय है कि आईटीबीपी ने वर्ष 2016 से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा के माध्यम से महिला अधिकारियों की लड़ाकू कमांडर के रूप में नियुक्ति प्रारंभ हुई थी।
  • वर्तमान में एसएस देसवाल ITBP के महानिदेशक हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंत लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/india/story/itbp-inducts-women-officers-combat-first-time-1838394-2021-08-08

https://www.hindustantimes.com/india-news/itbp-inducts-first-women-officers-in-combat-roles-101628415707759.html