अनीता ब्रुकनर

प्रश्न-हाल ही में बुकर पुरस्कार विजेता ब्रिटिश लेखिका अनीता ब्रुकनर का निधन हो गया। उन्हें किस वर्ष बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया था?
(a)वर्ष 1983 (b)वर्ष 1995
(c)वर्ष 2000 (d)वर्ष 1984
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 मार्च, 2016 को बुकर पुरस्कार विजेता ब्रिटिश लेखिका अनीता ब्रुकनर (Anita Brookner) का निधन हो गया। वे 87 वर्ष की थीं।
  • उन्हें वर्ष 1984 में उनके उपन्यास ‘होटल डू लैक’ (Hotel du lac) के लिए बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया था।
  • उनका पहला उपन्यास ‘ए स्टार्ट इन लाइफ’ (A Atart in Life) वर्ष 1981 में प्रकाशित हुआ था।
  • वर्ष 1990 में इन्हें साहित्य सेवा के लिए कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर (CBE) से सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bbc.com/news/uk-35808651
http://www.theguardian.com/books/2016/mar/15/anita-brookner-obituary
http://www.telegraph.co.uk/news/obituaries/12194509/Anita-Brookner-novelist-obituary.html
http://www.nytimes.com/2016/03/16/arts/international/anita-brookner-hotel-du-lac-obituary.html?_r=0