अनिर्णित खाल एवं अस्थियां : 2000-2018 तक बाघ बरामदगी का विश्लेषण

Trafficking figures bode ill for tigers
प्रश्न-हाल ही में वन्यजीव व्यापार निगरानी नेटवर्क ट्रैफिक’ (TRAFFIC) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2000 से 2018 के मध्य किस देश से सर्वाधिक बाघ अवशेषों की बरामदगी हुई?
(a) भारत
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में वन्यजीव व्यापार निगरानी नेटवर्क ‘ट्रैफिक’ (TRAFFIC) द्वारा ‘अनिर्णीत खाल एवं अस्थियां : 2000-2018 तक बाघ बरामदगी का विश्लेषण’ (Skin and Bones Unresolved : An Analysis of Tiger Seizures from 2000-2018) रिपोर्ट जारी की गई।
  • यह रिपोर्ट ट्रैफिक (TRAFFIC) नामक संस्था द्वारा WWF व IUCN के सहयोग से जारी की गई है।
  • यह ट्रैफिक नामक संस्था द्वारा बाघ अवशेषों के अवैध व्यापार पर प्रस्तुत चौथा विश्लेषण है, जिसमें वर्ष 2000-2018 के मध्य 19 वर्षों की प्रवृत्तियां प्रस्तुत की गई हैं।
  • इसके पहले ट्रैफिक द्वारा वर्ष 2000-2010, वर्ष 2000-2012 और वर्ष 2000-2015 अवधि के लिए बाघ अवशेषों के अवैध व्यापार का विश्लेषण प्रस्तुत किया गया था।
  • रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर 32 देशों एवं राज्यक्षेत्रों में वर्ष 2000-2018 के मध्य कुल 1142 बरामदगी मामलों में अनुमानित 2359 बाघों को बरामद किया गया।
  • रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिवर्ष 124 टाइगर विलुप्त हो रहे हैं।
  • इसमें से एशिया के 13 बाघ क्षेत्र देशों में 1086 बरामदगी मामलों में 2359 बाघ बरामद किए गए।
  • उक्त अवधि में बाघ बरामदगी मामलों  के संबंध में शीर्ष देश भारत (463 मामले), चीन (126 मामले) और इंडोनेशिया (119 मामले) हैं।
  • रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक वन्य बाघ आबादी का 56 प्रतिशत भारत में है।
  • भारत बाघ बरामदगी के मामलों की संख्या और बरामद बाघों की संख्या के संदर्भ में शीर्ष स्थान पर है।
  • विगत 19 वर्षों की समयावधि में बरामद बाघों की संख्या के संबंध में शीर्ष तीन देश भारत (626 बाघ), थाईलैंड (369 बाघ) और इंडोनेशिया (266 बाघ) हैं।
  • वर्ष 2016 में सर्वाधिक संख्या में बाघों को बरामद किया गया, जिसमें 70 बरामदगी घटनाओं में 288 बाघ शामिल हैं।
  • बाघ क्षेत्रों से बाहर सर्वाधिक बाघ बरामदगी क्रमश: ताइवान (39 बाघ) और मेक्सिको (13 बाघ) में हुई।
  • उक्त अवधि में कुल बरामदगी में से सर्वाधिक हिस्सा बाघ अवशेषों (66.2%) का है, जिसमें से 40 प्रतिशत हिस्सा केवल बाघ के खालों का है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.traffic.org/site/assets/files/12344/skin-and-bones-unresolved-1.pdf

https://www.thehindu.com/news/national/trafficking-figures-bode-ill-for-tigers/article29214696.ece