महासागर ऊर्जा नवीकरणीय ऊर्जा घोषित

Power Minister Shri RK Singh approves proposal to declare ocean energy as Renewable Energy
प्रश्न-नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, भारत में कुल चिह्नित संभाव्य ज्वारीय ऊर्जा लगभग है-
(a) 12455 मेगावॉट
(b) 13000 मेगावॉट
(c) 11200 मेगावॉट
(d) 10500 मेगावॉट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 22 अगस्त, 2019 को केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह ने महासागर ऊर्जा को नवीकरणीय ऊर्जा घोषित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।
  • उल्लेखनीय है कि महासागर ऊर्जा में ज्वारीय ऊर्जा, तरंग ऊर्जा और महासागर तापीय ऊर्जा रूपांतरण (OTEC) शामिल हैं।
  • नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, भारत में कुल चिह्नित संभाव्य ज्वारीय ऊर्जा लगभग 12455 मेगावॉट है और ज्वारीय ऊर्जा के संभाव्य चिह्नित क्षेत्र खंभात एवं कच्छ हैं।
  • भारतीय तटों पर सैद्धांतिक रूप से संभाव्य ऊर्जा का प्रारंभिक अनुमान लगभग 40 हजार मेगावॉट है।
  • भारत में महासागर तापीय ऊर्जा परिवर्तन (OTEC) की सैद्धांतिक संभाव्यता 1.80 लाख मेगावॉट है, जो उपयुक्त तकनीकी विकास पर आधारित होगी।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192770

http://www.newsonair.com/News?title=R-K-Singh-approves-proposal-to-declare-ocean-energy-as-Renewable-Energy&id=370523

https://www.business-standard.com/article/news-ani/power-minister-rk-singh-approves-proposal-to-declare-ocean-energy-as-renewable-energy-119082201192_1.html

https://mnre.gov.in/sites/default/files/webform/notices/NotificationOceanEnergyisRenewableEnergy.pdf