अडानी पावर बीपीडीबी समझौता

Adani Power inks power purchase agreement with Bangladesh Power Development Board

प्रश्न-हाल ही में भारतीय बिजली कंपनी अडानी पावर द्वारा किस देश की कंपनी से बिजली खरीद समझौता किया गया?
(a) के-इलेक्ट्रिक, पाकिस्तान
(b) नेपाल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी, नेपाल
(c) बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड, बांग्लादेश
(d) सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, श्रीलंका
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 नवंबर, 2017 को जारी उद्घोषणानुसार प्रमुख भारतीय बिजली कंपनी (अडानी पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी पावर, झारखंड लिमिटेड) ने बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) के साथ बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया।
  • यह एक दीर्घकालिक (25 वर्ष) समझौता है।
  • समझौतानुसार, बीपीडीबी को 1600 मेगावॉट संयंत्र से बिजली की आपूर्ति की जाएगी।
  • यह संयंत्र अडानी पावर, झारखंड के द्वारा गोड्डा में स्थापित किया जाएगा।
  • प्रस्तावित 1600 मेगावॉट संयंत्र (2×800 मेगावॉट) एक अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल, कोयला आधारित बिजली संयंत्र होगा।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/companies/adani-power-inks-power-purchase-agreement-with-bangladesh-power-development-board/article9949195.ece
http://www.financialexpress.com/economy/adani-power-inks-power-purchase-pact-with-bangladesh/925444/