ट्विन सिटी समझौता

Twin-City Arrangement

प्रश्न-हाल ही में दिल्ली सरकार ने किसके साथ ट्विन सिटी (जुड़वा शहर) समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) पेरिस महानगर सरकार
(b) सियोल (Seoul) महानगर सरकार
(c) बॉन महानगर सरकार
(d) साओपालो महानगर सरकार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 नवंबर, 2017 को दिल्ली सरकार ने ई-गवर्नेंस, परिवहन, जलवायु परिवर्तन और स्मार्ट शहर के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने हेतु सियोल महानगर सरकार (Seoul Metropolitan Government) के साथ ट्विन सिटी (जुड़वा शहर) समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • प्रस्तावित समझौते में सहयोग के अन्य क्षेत्रों में पर्यावरण, संस्कृति और पर्यटन, शिक्षा, अपशिष्ट जल, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सार्वजनिक स्वास्थ्य और युवा विनिमय के क्षेत्र में सहयोग की परिकल्पना शामिल है।
  • इस समझौते को लागू करने के लिए अब केंद्र सरकार की मंजूरी की आवश्यकता है।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/delhi-govt-signs-twin-city-agreement-seoul/1/1085454.html