विश्व के पहले डायमंड डेरिवेटिव एक्सचेंज का पहला वायदा अनुबंध

ICEX completes first diamond futures contract of ₹173 cr

प्रश्न-हाल ही में विश्व के पहले डायमंड डेरिवेटिव एक्सचेंज ने अपने पहले वायदा अनुबंध निपटान को सफलतापूर्वक पूरा किया। डायमंड जैसी कमोडिटी डेरिवेटिव में वायदा व्यापार अवसर उपलब्ध कराने वाला यह एक्सचेंज है-
(a) नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX)
(b) इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड (ICEX)
(c) ऐस डेरिवेटिव्स एंड कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड
(d) नेशनल मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (NMCEX)
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 नवंबर, 2017 को पहले हीरा वायदा अनुबंध (Diamond Futures Contracts) निपटान को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
  • इसे विश्व के पहले डायमंड डेरिवेटिव एक्सचेंज, ‘इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज’ (आईसीईएक्स) ने संपादित किया।
  • इसमें 83 लाख रुपए के 26.27 कैरेट पॉलिश्ड हीरे की डिलिवरी के वर्तमान में 40 कैरेट के हीरे एक्सचेंज के कोष में मौजूद हैं।
  • आईसीईएक्स ने इस साल 28 अगस्त को इसकी शुरूआत तीन मासिक हीरा वायदा अनुबंध, नवंबर, 2017, दिसंबर, 2017 और जनवरी, 2018 एक्सपायरी के साथ लांच की थी।
  • वायदा बाजार में निपटान (Settlement) की तारीख को ही एक्सपायरी डेट कहा जाता हैं।
  • अनुबंध लांच होने के बाद से नवंबर एक्सपायरी में कुल कारोबारी मात्रा 5382.08 कैरेट है जिसकी कीमत 173.32 करोड़ रुपये है।
  • एक्सापायरी के दौरान हीरों के हाजिर (Spot) बाजार और वायदा बाजार की कीमतों का झुकाव एक तरफ देखा गया जो डेरिवेटिव बाजार की एक अहम खूबी है।
  • भविष्य में नियत तारीख तक ट्रेडर्स की ओर से सौदा सेटल (निपटान) करने के वादे को वायदा बाजार कहते हैं।
  • वायदा बाजार में डेरिवेटिब्स या कमोडिटी में कारोबार (ट्रेड) होता है। जैसे मेटल, गोल्ड एवं क्रूड (Crude) इत्यादि।
  • हीरा (डायमंड) अनुबंध की नवंबर एक्सपायरी को लेकर लोगों की खुली दिलचस्पी का नतीजा नवंबर डिलिवरी के रूप में हुआ।
  • 1400 से ज्यादा क्लाइंट्स (ट्रेडर्स) ने डिलिवरी की प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
  • कुल कारोबारी मात्रा (5382.08 कैरेट) के मुकाबले डिलिवरी प्रतिशत 0.53 प्रतिशत तक रहा।
  • खुली दिलचस्पी (Open Interest) से तात्पर्य उन अनुबंधों की संख्या से है जिनकी पोजीशन जीरो नहीं हुई है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/markets/icex-completes-first-diamond-futures-contract-of-rs-17332-cr/article9948856.ece
http://indiatoday.intoday.in/story/icex-completes-first-diamond-futures-contract-of-rs-173.32-cr/1/1085092.html