‘अटल बिहारी वाजपेयी’ ऑडिटोरियम

प्रश्न-छत्तीसगढ़ में अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम कहां स्थापित किया गया है?
(a) स्व. बलिराम कश्यप मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर
(c) स्व.एल.ए.एम. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, रायगढ़
(d) श्री नारायण प्रसाद अवस्थी गवर्नमेंट आयुर्वेद कॉलेज, रायपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 सितंबर, 2018 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर के परिसर में नवनिर्मित ‘अटल बिहारी वाजपेयी’ ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया।
  • 1286 सीटों की क्षमता वाले इस ऑडिटोरियम की निर्माण लागत राशि 24 करोड़ 42 लाख रुपये है।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चिकित्सा उपकरणों की देखभाल हेतु ‘बायोमेडिकल इक्यूपमेंट मेनटेनेंस प्रोग्राम’ का शुभारंभ किया।
  • यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पतालों में लगभग 30 हजार चिकित्सकयी उपकरणों की देखभाल हेतु शुरू की गई है।
  • इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों मुख्यतः दूरस्थ व आदिवासी बहुल क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 30 चलित चिकित्सा यूनिटों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • यह चलित चिकित्सा ईकाइयां (यूनिटें) 16 जिलों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएंगी।
  • इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर छोटी-मोटी बीमारियों यथा-चर्म रोग, सर्दी-खांसी, बुखार, छोटी शल्य क्रिया, सर्प, जानवरों के काटने का इलाज, टी.बी., मलेरिया, कुष्ठ एवं अन्य संक्रामक रोग, गैर संचारी रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मोतियाबिंद, मानसिक रोग, तंबाकू संबंधित बीमारी आदि की सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
  • वृद्धजनों के उपचार को प्राथमिकता के साथ ही रक्त, यूरीन (मूत्र) की जांच एवं अन्य संबंधित सेवाएं भी मुहैया होंगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://bit.ly/2wP0v6x