अग्नि-I मिसाइल का सफल परीक्षण

India successfully test-fires Agni-I missile

प्रश्न-हाल ही में नाभिकीय सक्षम ‘अग्नि-I’ मिसाइल का ओडिशा के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) से किया गया। इसकी मारक क्षमता है-
(a) 700 किमी.
(b) 800 किमी.
(c) 1000 किमी.
(d) 1500 किमी.
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 नवंबर, 2015 को ओडिशा के बालासोर से लगभग 100 किमी. दूर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) स्थित ‘एकीकृत परीक्षण रेंज’ (ITR) के प्रक्षेपण परिसर-4 से नाभिकीय सक्षम अग्नि-I बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
  • अग्नि-I सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है तथा इसकी रेंज 700 किमी. है।
  • 15 मी. लंबी, 12 टन वजनी अग्नि-I मिसाइल 1000 किग्रा. युद्धशीर्ष (Warhead) ले जाने में सक्षम है।
  • इसको भारतीय थलसेना में पहले शामिल किया जा चुका है।
  • इसके पूर्व इस मिसाइल का परीक्षण 11 सितंबर, 2014 को किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.drdo.gov.in/drdo/English/index.jsp?pg=agni.jsp
http://keralanews.gov.in/index.php/nationalnews/4272-india-successfully-test-fires-nuclear-capable-agni-i-missile
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/india-successfully-testfires-agnii-missile/article7923064.ece
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/india-successfully-test-fires-agni-i-missile/articleshow/49946274.cms