अक्षय कुमार टैफे के ब्रांड एम्बेसेडर

TAFE signs Akshay Kumar as brand ambassador for Massey
प्रश्न-टैफे ने अक्षय कुमार को किस श्रेणी के ट्रैक्टर का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया?
(a) मैसी फर्ग्युसन
(b) पॉवर ट्रैक
(c) फेरारी
(d) फार्मट्रैक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अग्रणी ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट्स (टैफे) लिमिटेड ने 22 मई, 2019 को अपने मैसी फर्ग्युसन ट्रैक्टरों के लिए अभिनेता अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाने की घोषणा की।
  • टैफे 100 से अधिक देशों में अपना कारोबार करती है।
  • 150000 से अधिक ट्रैक्टरों की वार्षिक बिक्री के साथ टैफे संख्या के आधार पर दुनिया की तीसरी और भारत की दूसरी सबसे बड़ी टैक्टर निर्माता कंपनी है।
  • 93 बिलियन से अधिक के टर्नओवर के साथ टैफ भारत में ट्रैक्टरों के प्रमुख निर्यातकों में से एक है।
  • टैफे अपने ट्रैक्टरों को मैसी फर्ग्युसन, टैफे, आयशर, आई.एम.टी. ब्रांडों के अंतर्गत बाजारों में लाता है।

राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.autocarpro.in/news-national/tafe-signs-akshay-kumar-as-brand-ambassador-for-massey-ferguson-tractors-43071

https://auto.economictimes.indiatimes.com/news/automotive/farm-equipment/tafe-signs-on-akshay-kumar-as-the-brand-ambassador-for-massey-ferguson-tractors/69444800

http://www.adageindia.in/marketing/tafe-signs-on-akshay-kumar-as-the-brand-ambassador-for-massey-ferguson-tractors/articleshow/69448096.cms