अकोद्रा

प्रश्न-2 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के किस ग्राम को ICICI डिजिटल ग्राम के रूप में राष्ट्र को समर्पित किया-
(a) अकोद्रा (Akodara)
(b) बनासकांठा
(c) अकारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 जनवरी, 2015 को ICICI समूह ने अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ICICI द्वारा डिजिटल ग्राम के रूप में विकसित गुजरात के साबरकांठा (Sabarkantha) जिले के ‘अकोद्रा’ ग्राम को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • ICICI बैंक के अनुसार ‘ICICI डिजिटल ग्राम’ का निर्माण ग्रामवासियों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे बैंकिंग, भुगतान, शिक्षा और स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के प्रयोग को प्रोत्साहन देने हेतु किया गया है।
  • इस ग्राम में, वित्तीय लेन-देन नगद रहित होते हैं (Cashless), पाठ्य पुस्तकें कागज रहित हैं, विद्यार्थी किताबें LED मॉनीटर और टैब (Monitors and Tabs) पर पढ़ते हैं, रोगियों को टेलीमेडिसिन (Telemedicine) की सुविधा उपलब्ध है और वाई-फाई कनेक्टिविटी संपूर्ण गांव में उपलब्ध है।
  • ध्यातव्य है कि ICICI बैंक 5 जनवरी, 2015 को अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूरे करेगा।
  • उल्लेखनीय है कि ICICI Bank निजी क्षेत्र का अग्रणी बैंक है जिसकी संपूर्ण देश में 3,845 शाखायें और 12,012 ATM हैं। ICICI समूह बीमा व्यवसाय, प्रतिभूति दलाली फर्म, म्यूचुवल फंड और निजी इक्विटी फर्म के व्यवसाय में संलग्न है।
    संबंधित लिंक भी देखें…

    http://www.icicibank.com/aboutus/article.page?identifier=news-prime-minister-shri-narendra-modi-dedicates-icici-digital-village-to-the-nation-20150201212223499
    http://pmindia.gov.in/hi/news_updates/icici-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%8D/