अकादमिक और अनुसंधान सहयोग संवर्धन योजना (स्पार्क) का वेब पोर्टल लांच

प्रश्न-25 अक्टूबर, 2018 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर ने ‘अकादमिक और अनुसंधान सहयोग संवर्धन योजना (स्पार्क) का वेब पोर्टल लांच किया। केंद्र सरकार ने कब इस योजना को मंजूरी प्रदान की थी?
(a) अक्टूबर, 2017
(b) अगस्त, 2018
(c) जुलाई, 2018
(d) मार्च, 2018
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 अक्टूबर, 2018 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर ने ‘अकादमिक और अनुसंधान सहयोग संवर्धन योजना’ (स्पार्क) का वेब पोर्टल लांच किया।
  • ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार ने अगस्त, 2018 में 418 करोड़ रुपये की कुल लागत से 31 मार्च, 2020 तक कार्यान्वयन के लिए इस योजना को मंजूरी दी थी।




  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर ‘स्पार्क’ के कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय समन्वयकारी संस्थान है।
  • ‘स्पार्क’ का लक्ष्य भारतीय संस्थानों और विश्व के सर्वोत्तम संस्थानों के बीच अकादमिक एवं अनुसंधान सहयोग को सुगम बनाकर भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों में अनुसंधान परिदृश्य को बेहतर बनाना है।
  • इस योजना के तहत 600 संयुक्त शोध प्रस्ताव दो वर्षों के लिए दिए जाएंगे।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=75990