अंशु जामसेनपा

Anshu Jamsenpa

प्रश्न-हाल ही में पर्वतारोही अंशु जामसेनपा ने पांचवीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में सफलता प्राप्त की। वह किस राज्य से संबंधित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मणिपुर
(c) सिक्किम
(d) असम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई, 2017 को अरुणाचल प्रदेश की पर्वतारोही अंशु जामसेनपा ने 5 दिनों में ही विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर दुबारा चढ़ने में सफलता प्राप्त की। 16 मई, 2017 को उन्होंने मांउट एवरेस्ट पर चढ़ने में सफलता प्राप्त की थी।
  • एक सप्ताह के भीतर ही यह कारनामा कर दिखाने वाली वे विश्व की पहली महिला हैं।
  • इसके साथ ही उन्होंने 6 वर्षों में पांच बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की।
  • यह उपलब्धि प्राप्त करने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं।
  • इससे पूर्व उन्होंने 12 से लेकर 21 मई, 2011 के मध्य लगातार दो बार और 18 मई, 2013 को तीसरी बार एवरेस्ट पर चढ़ाई पूरी की थी।

संबंधित लिंक
http://www.hindustantimes.com/india-news/arunachal-s-anshu-jamsenpa-is-first-woman-to-scale-mt-everest-twice-in-5-days/story-dZlirF2IjwhJBlBCOFg2sO.html
http://timesofindia.indiatimes.com/india/indian-woman-tops-everest-twice-in-week-breaks-record/articleshow/58773763.cms