आतंकवाद निरोधक दिवस

Anti Terrorism Day 2017

प्रश्न-‘आतंकवाद निरोधक दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 22 मई
(b) 20 मई
(c) 19 मई
(d) 21 मई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई, 2017 को संपूर्ण भारत में ‘आतंकवाद निरोधक दिवस’ (Anti Terrorism Day) मनाया गया।
  • इसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में आतंकवाद और हिंसा के खतरों और लोगों, समाज और सामूहिक रूप से देश पर पड़ने वाले इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता लाना है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1991 में इसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी आतंकवाद के नापाक मंसूबों का शिकार बने थे।

संबंधित लिंक
http://dahd.nic.in/sites/default/files/Office%20Memo-Observance%20of%20Anti-Terrorism%20Day%20dated%2017.05.2017.pdf
http://www.indianmirror.com/homepage-articles/Anti-Terrorism-Day.html