अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन

प्रश्न- अभी हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन भारत में कहां आयोजित किया गया?
(a) दिल्ली
(b) जयपुर
(c) कोलकाता
(d) गुजरात
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 मार्च, 2015 को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद विरोधी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • यह सम्मेलन इंडिया फाउंडेशन द्वारा सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा और आपराधिक न्याय विश्वविद्यालय के सहयोग से जयपुर में आयोजित किया गया।
  • यह सम्मेलन 19 से 21 मार्च, 2015 तक चला।
  • इन तीन दिवसीय सम्मेलन में अवैध बीजा, सीमा सुरक्षा, साइबर स्पेस, सोशल मीडिया एवं आतंकवाद, अवैध हथियार व्यापार, नशीले पदार्थों की तस्करी, नकली मुद्रा जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
  • इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया की साइबर अपराध एवं इसके सूत्रों के सभी संभावित पक्षों की जांच के लिए भारत में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है।
  • भारत में सीमापार से आतंकवाद हमेशा चिन्ता का विषय रहा है।
  • वर्तमान में‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया’(आईएसआईएस) आतंकवादी संगठन समूचे विश्व के लिए चिंता का विषय बनकर उभरा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=117374
http://www.policeuniversity.ac.in/archive.php?id=16
http://www.dnaindia.com/india/report-home-minister-rajnath-singh-attends-international-meet-on-terrorism-in-jaipur-2070127
http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/rajasthan/rajnath-singh-to-attend-international-meet-on-terrorism-in-jaipur-967957.html
http://zeenews.india.com/news/india/if-pakistan-stops-aiding-terror-south-asia-situation-will-improve-rajnath-singh_1563953.html