विश्व रंगमंच/नाटक दिवस

प्रश्न- विश्व रंगमंच/नाटक दिवस कब मनाया जाता है-
(a) 27 मार्च
(b) 25 मार्च
(c) 24 मार्च
(d) 28 मार्च
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • विश्व रंग मंच दिवस (International Theatre Day) 27 मार्च, 2015 को पूरे विश्व में मनाया गया।
  • विश्व रंगमंच दिवस मनाने की शुरूवात अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान (International Theatre Institute: ITI) द्वारा वर्ष 1961 में की गयी।
  • इस बार विश्व रंग मंच दिवस का संदेश पोलैंड में जन्मे क्रिस्तोव वार्लिकोव्सकी ने दिया जो कि पोलैंड के नोवी थियेटर के निर्देशक है ।
  • ध्यातव्य है कि प्रतिवर्ष विश्व रंगमंच दिवस पर ITI के निमंत्रण पर दुनिया का कोई विशिष्ट रंग कर्मी ‘‘शांति की संस्कृति और रंगमंच’’ विषय पर सारे विश्व के रंगकर्मियों को संदेश देता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://iptanama.blogspot.in/2015/03/2015.html
http://www.world-theatre-day.org/en/
http://www.iti-worldwide.org/
http://zeenews.india.com/entertainment/art-theatre/theatre-actors-thank-their-gurus-on-world-theatre-day_1568706.html
http://timesofindia.indiatimes.com/city/patna/World-Theatre-Day-Struggling-to-keep-theatres-legacy-alive/articleshow/46720687.cms

One thought on “विश्व रंगमंच/नाटक दिवस”

Comments are closed.