योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपेन,सुपर सीरीज-2015

प्रश्न- 29 मार्च, 2015 को नई दिल्ली में हुये इंडिया ओपेन सुपर सीरीज बैडमिन्टन टूर्नामेंट 2015 में महिला एकल प्रतियोगिता का विजेता कौन है-
(a) साइना नेहवाल
(b) पी.वी.सिंधु
(c) ज्वाला गुट्टा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 मार्च, 2015 को नई दिल्ली में हुये योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपेन (Yonex_Sunrise India Open), सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल प्रतियोगिता की विजेता साइना नेहवाल हैं।
  • साइना ने थाइलैंड की पूर्व विश्व चैंपियन रातचानोक इंतानोन को 21-16 एवं 21-14 के स्कोर से पराजित किया।
  • ध्यातव्य है कि थाइलैंड की खिलाड़ी इंतानोन ने वर्ष 2013 में यह प्रतियोगिता जीती थी।
  • साइना नेहवाल ने मई 2014 में हुये उबेर कप में भी रातचानोक इंतानोन को पराजित किया था।
  • ध्यातव्य है कि साइना नेहवाल हाल ही में विश्व की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनी हैं।
  • इनसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण विश्व के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी बन चुके हैं किंतु साइना ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
  • यह साइना नेहवाल का नौवां बी.डब्ल्यू.एफ. (BWF) सुपर सीरीज ख़िताब और पहला राष्ट्रीय ओपन खिताब है।
  • पुरुषों की सिंगल्स प्रतियोगिता में श्रीकांत किदांबी ने डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन को 18-21, 21-13, 21-12 से पराजित किया।
  • यह श्रीकांत का दूसरा सुपर सीरीज खिताब है।
  • पुरुष युगल प्रतिस्पर्धा में चाई बिओ (Chai Bio) और हांग वेई (Hong Wei) की चीनी जोड़ी ने डेनमार्क के मैड्स कोनार्ड पीटरसन (Mads Conrad Petersen) और मैड्स पीलेर कोल्डिंग (Madas Pieler Kolding) की जोड़ी को 21-18, 21-14 से हराया।
  • महिला युगल प्रतिस्पर्धा में मिसाकी मात्सुतोमो (Misaki Matsutomo) और आयका तकहशी (Ayaka Takahashi) की जापानी जोड़ी ने चीन की लुओ यिंग (Luo Ying) और लुओ यु (Luo Yu) की जोड़ी को 21-19, 21-19 तथा मिश्रित युगल स्पर्धा में चीन की लिउ चेंग (Liu Cheng) और बाओ यिक्सिन (Bao Yixin) की जोड़ी को डेनमार्क की जोएशिम फिशर निएलसन (Joachim Fischer Nielsen) और क्रिस्टीना पेडरसन की जोड़ी ने 21-19, 21-19 से हराया।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2014 में हुये चाइना ओपन में साइना एवं श्रीकांत ने क्रमशः महिला एवं पुरुष एकल विजेता का खिताब जीता था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bwfbadminton.org/tournamentcalendar_event.aspx?id=21436
http://zeenews.india.com/sports/sports/badminton/saina-srikanth-win-prannoy-guru-lose-in-india-open_1568975.html
http://indianexpress.com/article/sports/badminton/saina-nehwal-wins-maiden-india-open-super-series/
http://www.bhaskar.com/news/SPO-OTH-BAD-saina-nehwal-wins-maiden-india-open-super-series-4947704-PHO.html
http://www.jansatta.com/khel/saina-nehwal-k-srikanth-wins-maiden-india-open-super-series/22993/