अंतरराष्ट्रीय स्मार्ट ग्रिड एक्शन नेटवर्क (ISGAN) कार्य समिति की 13वीं बैठक

13th Executive Committee Meeting of the International Smart Grid Action Network (ISGAN) inaugurated

प्रश्न-6-9 मार्च, 2017 के मध्य ‘अंतरराष्ट्रीय स्मार्ट ग्रिड एक्शन नेटवर्क (ISGAN) कार्य समिति की 13वीं बैठक का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) गुरुग्राम
(d) जयपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 मार्च, 2017 को ‘अंतरराष्ट्रीय स्मार्ट ग्रिड एक्शन नेटवर्क’ (ISGAN) कार्यसमिति की 13वीं बैठक का आयोजन गुरूग्राम, हरियाणा में प्रारंभ। इसके 6,7, तथा 9 मार्च 2017 को विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे।
  • उल्लेखनीय है कि है भारत में आईएसजीएएन की कार्यसमिति की यह पहली बैठक हो रही है।
  • इसका उद्घाटन आईएसजीएएन प्रेसिडियम के अध्यक्ष माइकल डी. निगरिस, पावर ग्रिड के सीएमडी आई.एस. झा, विद्युत मंत्रालय में संयुक्त सचिव (वितरण) डॉ. अरुण कुमार वर्मा द्वारा किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि आईएसजीएएन वियना स्थित अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) के अंतर्गत एक संधि है।
  • इसमें विश्व के 25 देशों का प्रतिनिधित्व है।
  • भारत आईएसजीएएन का संस्थापक सदस्य है और विद्युत मंत्रालय में संयुक्त सचिव (वितरण) भारत के सदस्य प्रतिनिधि हैं।
  • आईएसजीएएन सरकारों के बीच सहयोग के लिए बहुपक्षीय व्यवस्था करता है ताकि स्मार्ट इलेक्ट्रिक ग्रिड प्रौद्योगिकी व्यवहारों तथा प्रणालियों को विकसित और स्थापित किया जा सके।
  • इस बैठक में 18 देशों ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, कोरिया, नार्वे, रूस, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, अमेरिका तथा संयुक्त अरब अमीरात के 36 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158871
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59852
http://www.energetica-india.net/news/inauguration-of-the-13th-executive-committee-meeting-of-international-smart-grid-action-network