अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का नया सदस्य

Guinea becomes new member of International Solar Alliance

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने भारत की पहल अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने के लिए अपना दस्तावेज सौंपा?
(a) गुएना
(b) गिनी
(c) अल्जीरिया
(d) कोस्टारिका
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 नवंबर, 2017 को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गिनी के विदेश मंत्री ममडे टुरे के साथ नई दिल्ली में बैठक की।
  • इस बैठक के दौरान गिनी के विदेश मंत्री ने भारत की पहल अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) में शामिल होने के लिए अपना दस्तावेज सौंपा।
  • बैठक में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय दोस्ती और सहयोग देने वाले विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
  • इस अवसर पर गिनी के विदेशमंत्री ने नवंबर, 2017 के तीसरे सप्ताह में पेरिस में आयोजित होने वाले दाताओं/निवेशक सम्मेलन (Donors/Investors Conference) में भाग लेने हेतु भारत सरकार और भारतीय व्यापार को आमंत्रित किया।
  • ज्ञातव्य है कि अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन सौर ऊर्जा पर आधारित देशों का एक संगठन है जिसका शुभारंभ भारत और फ्रांस द्वारा 30 नवंबर, 2015 को पेरिस में किया गया था।
  • यह संगठन कर्क और मकर रेखा के बीच स्थित राष्ट्रों (121 संभावित सदस्य देश) को एक मंच पर लाएगा।
  • वर्ष 2016-17 में भारत और गिनी के बीच द्विपक्षीय व्यापार 634.15 मिलियन डॉलर रहा।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/news-ians/guinea-becomes-new-member-of-international-solar-alliance-117110600693_1.html
http://www.newsbharati.com/Encyc/2017/11/7/India-UN-fund.html