भारत का सबसे बड़ा सीडीक्यू प्लांट

India’s largest CDQ facility

प्रश्न-हाल ही में टाटा स्टील द्वारा भारत का सबसे बड़ा सीडीक्यू प्लांट किस राज्य में स्थापित किया गया?
(a) प. बंगाल
(b) ओडिशा
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 नवंबर, 2017 को टाटा स्टील ने भारत का सबसे बड़ा सीडीक्यू प्लांट (CDQ: Coke Dry Ouenching) ओडिशा में स्थापित किया।
  • यह प्लांट ओडिशा के जाजपुर जिले के कलिंगानगर औद्योगिकी काम्प्लेक्स में स्थापित किया गया।
  • इस सीडीक्यू प्लांट का आपूर्तिकर्ता व तकनीकी भागीदार जापान की ‘निप्पन स्टील एंड समकिन इंजीनियरिंग’ है और इसका संचालन एस्सार समूह द्वारा किया जा रहा है।
  • सीडीक्यू एक छीट रिकवरी प्रणाली है जहां कोयले को गर्म करके ठंडा किया जाता है।
  • प्लांट में कोयले को 1000oC तापमान पर गर्म करके उसे ठंडा किया जाता है और उसे अक्रिय गैसों के साथ मिलाकर रख दिया जाता है।
  • इस कोयले से बिजली बनायी जाती है जो अधिक ऊर्जा कुशल और पर्यावरण हितैषी है।
  • इस प्लांट की एक घंटे में 200 मीट्रिक टन कोयले का निष्पादन करने की क्षमता है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/business/Industry/indias-largest-cdq-facility-at-tata-steel-kalinganagar/article19991816.ece
http://businessworld.in/article/Tata-Steel-Launches-India-s-Largest-CDQ-Facility-At-Kalinganagar-/06-11-2017-130617/
http://www.uniindia.com/tata-steel-set-up-india-s-largest-coke-dry-quenching-cdq-facility-at/other/news/1038420.html?fromNewsdog=1&utm_source=NewsDog&utm_medium=referral