अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (IPC) द्वारा प्रतिबंध हटाया गया

IPC TO LIFT RUSSIA SUSPENSION

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (IPC) ने किस देश से प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है?
(a) ईरान
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) रूस
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 फरवरी, 2019 को अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (IPC) ने कुछ शर्तों के तहत रूस के पैरालांपिक समिति पर से 15 मार्च, 2019 तक प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया।
  • अगस्त, 2016 से राज्य प्रायोजित डोपिंग के आरोपों के बाद रूस को अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक प्रतियोगिताओं से रोक दिया गया था और रूसी पैरालंपिक समिति (RPC) को निलंबित कर दिया गया था।
  • IPC के अनुसार रूसी पैरालंपिक समिति (RPC) ने 2016 में उल्लिखित बहाली के 70 मानदंडों में से 69 को पूरा कर लिया है।
  • रूसी पैरा एथलीट्स निर्दिष्ट परीक्षण आवश्यकताओं को पूरा करते हैं तो उन्हें केवल कुछ प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी, जिसमें 2020 टोक्यो पैरालंपिक्स और 2022 बीजिंग शीतकालीन पैरालंपिक्स शामिल हैं।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://paralymp.ru/en/press_center/news/official-information-en/ipc-to-lift-russia-suspension/